Bijali Bill Rahat Yojana 2025-26: बिजली बिल राहत योजना 2025-26 का लाभ कैसे उठाएं जाने

Advertisements

Bijali Bill Rahat Yojana 2025-26: आज के समय में कई परिवार ऐसे है जो रोज़मर्रा की ज़िंदगी में आमदनी कम होने की वजह से बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पाते और धीरे धीरे बकाया इतना बढ़ जाता है कि वह परिवार परेशानी का सामना करते हुए भी इसे भर नहीं पाता कुछ लोग इतने मजबूर हो जाते है कि उनका कनेक्शन तक कट जाता है और घर अंधेरे में रह जाता है

Advertisements

ऐसे हालात किसी भी परिवार को अंदर से तोड़ देते है इसी कमी को समझते हुए Uttar Pradesh सरकार Bijali Bill Rahat Yojana 2025 26 लेकर आई है ताकि हर परिवार को फिर से बिजली के उजाले में लाया जा सके इस योजना का फ़ायदा उन सभी लोगों को मिलेगा जो किसी कारण से बिल नहीं भर पाए है और अब पुराना बकाया क्लियर करके एक नयी शुरुआत करना चाहते है

अब आपको बता दें कि तो आज हम इस आर्टिकल में बिजली बिल राहत योजना 2025 26 से जुड़ी पूरी जानकारी देने बाले है जिसमें आपको यह देखने को मिलेगा कि यह योजना क्या है किसे मिलेगी कितना फ़ायदा मिलेगा कौन कौन इसके लिये लायक़ है कैसे पंजीकरण करना है क्या नियम और पेनल्टी है किस्तों का ऑप्शन क्या है बिजली चोरी वाले मामलों में क्या राहत मिलती है और पूरी प्रक्रिया कैसे होती है यह पूरा आर्टिकल आपकी समझ को आसान बनाने के लिये तैयार किया गया है जिससे आप आराम से पूरी योजना को समझ सकें

Bijli Bill Rahat Yojna 2025–26

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा कि Bijli Bill Rahat Yojna 2025 26 Uttar Pradesh Power Corporation की एक खास राहत योजना है जिसका उद्देश्य उन उपभोक्ताओं को दोबारा बिजली प्रणाली में जोड़ना है जो लंबे समय से बिल नहीं भर पाए है इस योजना में बकाया बिल पर लगने वाला अधिभार यानी Surcharge पूरी तरह माफ कर दिया जाता है जिससे उपभोक्ता केवल असली बकाया भरकर अपना पुराना खाता साफ कर सकते है अगर उपभोक्ता एकमुश्त भुगतान करता है तो उसे अतिरिक्त बचत भी देखने को मिलती है और अगर वह किस्तों में भुगतान करना चाहता है तो उसके लिये भी अलग अलग ऑप्शन उपलब्ध है

यह योजना 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक चलेगी और इसे तीन चरणों में लागू किया गया है जिनमें हर चरण में अलग स्तर की छूट देखने को मिलती है इस बार बिजली विभाग ने खास तौर पर कटे कनेक्शन बिजली चोरी के मामलों RC केस और कोर्ट केस वाले उपभोक्ताओं को भी राहत दी है यानी यह योजना हर उस व्यक्ति के लिये एक नया मौक़ा है जो अपने पुराने बिल क्लियर करके नयी शुरुआत करना चाहता है

Bijli Bill Rahat Yojna 2025–26 Overview

श्रेणी जानकारी
योजना का नाम बिजली बिल राहत योजना 2025 26
पात्र उपभोक्ता 2 kW तक घरेलू उपभोक्ता 1 kW तक दुकानदार कटे कनेक्शन RC केस कोर्ट केस लंबे समय से बकायेदार
पंजीकरण शुल्क 2000 रुपये जो बाद में बिल में एडजस्ट होगा
राहत Surcharge पर 100 प्रतिशत छुट एकमुश्त भुगतान पर 25 20 15 प्रतिशत छूट
मासिक किस्त ऑप्शन 750 रुपये पर 10 प्रतिशत छूट 500 रुपये पर 5 प्रतिशत छूट
योजना अवधि 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026
फेज फेज 1 में 25 प्रतिशत फेज 2 में 20 प्रतिशत फेज 3 में 15 प्रतिशत छूट
पेनल्टी पहली बार 50 रुपये दूसरी बार 150 रुपये तीसरी बार 300 रुपये चौथी बार योजना बंद
पंजीकरण माध्यम UPPCL App CSC मीटर रीडर UPPCL ऑफिस
हेल्पलाइन 1912

Bijli Bill Rahat Yojna 2025–26 का मुख्य उद्देश्य

आप सभी को बता दे कि इस योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि जिन उपभोक्ताओं पर सालों से बकाया बिल जमा है या जिनका कनेक्शन कट चुका है उन्हें दोबारा बिजली की सुविधा मिल सके इससे उन परिवारों को बहुत फ़ायदा होगा जो आमदनी कम होने की वजह से परेशानी का सामना कर रहे थे सरकार चाहती है कि लोग पुराना बकाया आसानी से भर सकें और आगे से समय पर बिल भरने के लिये प्रेरित हों इस योजना से बिजली विभाग को भी अपना बकाया वापस पाने में मदद मिलेगी और उपभोक्ताओं को भी नया मौक़ा मिलेगा

यह योजना पारदर्शिता को भी मजबूत करती है क्योंकि इसमें पूरा पैसा सीधे सिस्टम में दिखता है और उपभोक्ता को साफ साफ समझ में आता है कि उसे कितना भुगतान करना है कितना Surcharge माफ हुआ है और उसे कितनी बचत मिलने बाली है इससे उपभोक्ता और विभाग दोनों के रिश्ते में अच्छा सुधार देखने को मिलता है

बिजली बिल राहत योजना 2025 26 के तहत मिलेगी राहत

इस योजना में उपभोक्ताओं को कई तरह की राहतें प्रदान की जाती है सबसे पहले तो अधिभार यानी Surcharge को पूरी तरह माफ किया जाता है जो कि कई उपभोक्ताओं के बिल को बहुत बड़ा बना देता है जब यह शुल्क हट जाता है तो उपभोक्ता को केवल असली बकाया भरना होता है इसके अलावा एकमुश्त भुगतान करने पर अतिरिक्त छूट भी मिलती है

जिससे भुगतान करने वाला उपभोक्ता और बचत कर सकता है यदि उपभोक्ता के पास पूरा पैसा एक साथ देने की क्षमता नहीं है तो उसके लिये मासिक किस्त का ऑप्शन भी रखा गया है जिसमें अलग अलग छूट मिलती है यह योजना छोटे वर्ग के उन परिवारों के लिये बहुत उपयोगी है जिनकी आमदनी कम है और उन्हें अपने बिल को चुकाने के लिये समय की जरूरत होती है


बिजली बिल राहत छूट और बचत

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो इस योजना में उपभोक्ता को बकाया बिल पर मिलने वाली छूट कुछ इस प्रकार देखने को मिलती है

मासिक किस्त मूल बकाया पर छूट
750 रुपये 10 प्रतिशत छूट
500 रुपये 5 प्रतिशत छूट

इसके अलावा एकमुश्त भुगतान करने वाले उपभोक्ता को फेज के अनुसार छूट मिलेगी जैसे

फेज 1 में 25 प्रतिशत
फेज 2 में 20 प्रतिशत
फेज 3 में 15 प्रतिशत

इन छूटों के कारण उपभोक्ता को काफी बचत देखने को मिलेगी और वह अपना पुराना बकाया आसानी से साफ कर सकेगा

समय पर भुगतान नियम और पेनल्टी

अब बात की जाये तो भुगतान न करने पर कुछ नियम और पेनल्टी भी रखी गयी है ताकि लोग समय पर बिल भरें पहली बार किस्त या बिल चूक होने पर 50 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा दूसरी बार चूकने पर 150 रुपये और तीसरी बार चूकने पर 300 रुपये की पेनल्टी लगेगी यदि उपभोक्ता चौथी बार भी भुगतान नहीं करता है तो योजना का लाभ तुरंत बंद कर दिया जाएगा यह नियम इसलिए रखे गये है ताकि उपभोक्ता समय पर भुगतान करें और आगे किसी परेशानी का सामना न करना पड़े

यह सिस्टम उपभोक्ता को अनुशासन में रखता है और बिजली विभाग को भी बकाया वसूली में मदद करता है जो कि पूरे राज्य की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद करेगा

विद्युत चोरी मामलों में छूट

इस बार की योजना की खास बात यह है कि विद्युत चोरी के मामलों को भी इसमें शामिल किया गया है जिन लोगों पर बिजली चोरी का केस लंबित है या जिनका निस्तारण नहीं हो पाया है वे भी इसमें शामिल हो सकते है उन्हें पंजीकरण के लिये 2000 रुपये या कुल राजस्व का 10 प्रतिशत जो ज्यादा हो वह भरना होगा इसके बाद उन्हें फेज के अनुसार 30 दिन के अंदर 50 प्रतिशत 55 प्रतिशत या 60 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी इससे उन्हें कुल 40 से 50 प्रतिशत तक की राहत मिलेगी यह राहत उन उपभोक्ताओं के लिये बहुत काम आएगी जो अपने पुराने मामलों से छुटकारा पाना चाहते है

Bijali Bill Rahat Yojana 2025 26 कौन कर सकता है पंजीकरण

अब अगर आप भी सोच रहे है कि क्या आप इस योजना के लिये लायक़ है तो आपको बता दें कि यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिये है जिन्होंने 31 मार्च 2025 से पहले बिजली कनेक्शन लिया है और उसके बाद एक भी बिल जमा नहीं किया है इसके अलावा वह उपभोक्ता जिन्होंने मार्च तक बिल भर दिया था लेकिन उसके बाद लंबे समय से कोई भुगतान नहीं किया है वह भी इसमें शामिल हो सकते है यह योजना उन सभी उपभोक्ताओं को मौका देती है जो अपना बकाया साफ करके आगे से नियमित भुगतान करना चाहते है

किन उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा कि यह योजना केवल उन्हीं उपभोक्ताओं के लिये नहीं है जिन्होंने कई महीनों से बिल नहीं भरा बल्कि उन सभी लोगों को भी इसमें लाभ दिया जाएगा जिनका कनेक्शन कट चुका है या बिजली चोरी से जुड़े मामले चल रहे है इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं के खिलाफ RC जारी है या किसी कारण मामला न्यायालय में लंबित है उन्हें भी इस योजना में शामिल किया गया है

ताकि कोई भी व्यक्ति पुराना बकाया भरने में परेशानी का सामना न करे यह योजना उपभोक्ताओं को एक नया मौक़ा देती है जिससे वह अपना पुराना हिसाब क्लियर करके बिजली की सुविधा दोबारा प्राप्त कर सकें यह पहल छोटे वर्ग और आम लोगो के लिये बहुत फ़ायदेमंद है क्योंकि इससे उन्हें पुराने बकाया से छुटकारा पाने में मदद मिलती है

बिजली बिल राहत योजना 2025 26 कब से कब तक लागू होगी

तो चलिए जानते हैं कि यह योजना कब तक लागू होगी यह योजना 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर कुल तीन महीनों तक चलेगी और इसे तीन चरणों में विभाजित किया गया है हर चरण में अलग अलग छूट देखने को मिलती है सरकार ने पहले चरण में सबसे ज्यादा लाभ रखा है ताकि लोग जल्दी से जल्दी योजना में पंजीकरण कर सकें इससे पूरे राज्य में बिजली भुगतान प्रणाली मजबूत होती है और उपभोक्ताओं को भी बड़ा फ़ायदा देखने को मिलता है

योजना के तीन चरण नीचे टेबल में देखिये

चरण तारीखें मूलधन पर छूट
पहला चरण 1 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 25 प्रतिशत छूट
दूसरा चरण 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 20 प्रतिशत छूट
तीसरा चरण 1 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 15 प्रतिशत छूट

Bijli Bill Rahat Yojna 2025–26 में पंजीकरण कैसे करें

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में अब पंजीकरण प्रक्रिया को आसान भाषा में समझते है यह प्रक्रिया बिल्कुल आसान है और हर उपभोक्ता इसे आराम से कर सकता है सबसे पहले आपको अपने बिजली कनेक्शन का उपभोक्ता नंबर और मोबाइल नंबर तैयार रखना होगा इसके बाद उपभोक्ता अपनी सुविधा अनुसार चार तरीकों में से किसी भी तरीके से पंजीकरण कर सकता है सरकार ने यह प्रक्रिया इसलिए आसान बनाई है ताकि गांव से लेकर शहर तक हर व्यक्ति इसका लाभ उठा सके पंजीकरण के लिये 2000 रुपये की फीस ली जाएगी जो बाद में आपके बिल में एडजस्ट हो जाएगी

तरीका 1 सीधे मोबाइल से ऑनलाइन

अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा कि ऑनलाइन पंजीकरण सबसे आसान तरीका है सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में योजना की ऑफिसियल वेबसाइट खोलनी होगी फिर राहत योजना वाले सेक्शन में जाकर अपने कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर को भरे इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे डालकर आगे बढ़ना है फिर आपको किस प्रकार की राहत या छूट लेनी है वह चुनना होता है और 2000 रुपये की फीस का भुगतान कर देना है भुगतान सफल होते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आपको एक रसीद भी मिल जाएगी जो आगे काम आएगी

तरीका 2 UPPCL App से

अगर आप ऐप का इस्तेमाल करना पसंद करते है तो UPPCL Consumer App आपके लिये काफी उपयोगी है यह ऐप Android और iPhone दोनों में मिल जाएगा इसमें लॉगिन करने के बाद सिर्फ अपना उपभोक्ता नंबर भरना होता है फिर राहत योजना चुने और 2000 रुपये की फीस भर दें पूरी प्रक्रिया कुछ ही मिनट में पूरी हो जाती है और यह तरीका उन लोगों के लिये बहुत उपयोगी है जो फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते है यह ऐप आपको पंजीकरण की रसीद भी देता है जो आगे चलकर भुगतान या हिसाब चेक करने में काम आएगी

तरीका 3 जनसेवा केंद्र CSC पर जाकर

अगर आप ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं करना चाहते या आपको किसी की मदद चाहिए तो नज़दीक के CSC सेंटर पर जाकर पंजीकरण करवा सकते है यहाँ ऑपरेटर आपकी पूरी जानकारी सिस्टम में भर देगा आपको केवल अपना कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर बताना होता है इसके बाद 2000 रुपये की फीस जमा की जाती है और आपको तुरंत रसीद दी जाती है यह तरीका गांव और छोटे शहरों के लोगों के लिये बहुत उपयोगी है क्योंकि उन्हें पंजीकरण में किसी तरह की परेशानी नहीं होती

तरीका 4 मीटर रीडर एजेंट ऑफिस से

अगर आप चाहें तो पंजीकरण UPPCL के मीटर रीडर किसी अधिकृत एजेंट या सीधे ऑफिस जाकर भी कर सकते है यह तरीका उन उपभोक्ताओं के लिये रखा गया है जो खुद से ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं कर सकते या जिनके पास मोबाइल की सुविधा नहीं होती मीटर रीडर आपकी जानकारी भरकर पंजीकरण पूरा करता है और आपसे 2000 रुपये का शुल्क लिया जाता है इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफल हो जाता है और आपको योजना का पूरा लाभ मिलने लगता है

बिजली बिल राहत योजना 2025 26 से जुड़ी फायदे और खास बातें

आपको बता दें कि इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को कई प्रकार के लाभ मिलते है सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि Surcharge पूरी तरह माफ कर दिया जाता है जिससे उपभोक्ता को केवल मूलधन भरना पड़ता है इससे बकाया भारी नहीं लगता और उपभोक्ता आसानी से अपना बिल जमा कर देता है इसके अलावा एकमुश्त भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा छूट मिलती है

जिससे उनकी बचत बहुत बढ़ जाती है मासिक किस्त वाले उपभोक्ताओं को भी 5 से 10 प्रतिशत तक की राहत मिलती है यह योजना खासकर छोटे वर्ग और आम लोगो के लिये बहुत उपयोगी है क्योंकि इससे उन्हें आर्थिक दबाव कम महसूस होता है सरकार भी इस योजना से लोगों को दोबारा बिजली भुगतान प्रक्रिया में जोड़ने में सफल होती है जिससे पूरे राज्य की बिजली व्यवस्था मजबूत होती है

Last words

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में Bijli Bill Rahat Yojna 2025 26 से जुड़ी पूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिये बहुत उपयोगी है जो किसी कारण से अपना पुराना बिल नहीं भर पाए है यह योजना उन्हें नया मौक़ा देकर उनकी परेशानी का सामना कम करती है और उन्हें बिजली व्यवस्था से दोबारा जोड़ती है अगर आपने भी लंबे समय से बिल नहीं भरा है या आपका कनेक्शन कट चुका है तो यह योजना आपके लिये बहुत आपके काम आएगी इसलिए सही समय पर पंजीकरण कर लेना ही सबसे अच्छा फ़ैसला होगा

Bijali Bill Rahat Yojana 2025 26 IMPORTANT LINKS

Important Sections लिंक
पंजीकरण प्रक्रिया Apply Now
राहत योजना विवरण View Details
उपभोक्ता सहायता Help Desk
DEO ऑफिस संपर्क Contact Here
स्कीम PDF Download

FAQs Bijali Bill Rahat Yojana 2025 26

प्रश्न 1 यह योजना किन उपभोक्ताओं को मिलेगी
यह योजना उन उपभोक्ताओं को मिलेगी जिन्होंने 31 मार्च 2025 के बाद बिल नहीं भरा या जिनका कनेक्शन कट चुका है या जिन पर RC या कोर्ट केस लंबित है

प्रश्न 2 पंजीकरण शुल्क कितना है
पंजीकरण के लिये 2000 रुपये जमा करने होते है जो बाद में बिल में एडजस्ट हो जाता है

प्रश्न 3 यह योजना कब तक चलती है
यह योजना 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक तीन चरणों में लागू होती है

प्रश्न 4 क्या बिजली चोरी वाले केस भी शामिल है
हाँ इस बार चोरी वाले मामलों को भी राहत योजना में शामिल किया गया है

प्रश्न 5 क्या एकमुश्त भुगतान पर ज्यादा छूट मिलती है
हाँ फेज 1 में 25 प्रतिशत फेज 2 में 20 प्रतिशत और फेज 3 में 15 प्रतिशत छूट मिलती है

2 thoughts on “Bijali Bill Rahat Yojana 2025-26: बिजली बिल राहत योजना 2025-26 का लाभ कैसे उठाएं जाने”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp YouTube