Bihar Krishi Input Subsidy 2025 Apply Online: जाने आवेदन करने की अंतिम तिथि कब

Advertisements

Bihar Krishi Input Subsidy 2025 Apply Online: कई बार किसान प्राकृतिक आपदा की वजह से इतनी परेशानी का सामना करते है कि उनकी पूरी मेहनत बरबाद हो जाती है और फसलें खेत में ही नष्ट हो जाती है इससे परिवार की आमदनी पर सीधा असर पड़ता है और किसान परेशान होकर यह सोचते रह जाते है कि अब आगे कैसे चलेगा।

Advertisements

यही हाल 2025 में भी देखने को मिला जब भारी बारिश तूफान और बाढ़ जैसी परिस्थितियों ने बिहार के कई जिलों में किसानों की खरीफ फसलों को बहुत नुकसान पहुँचाया ऐसे समय में सरकार अगर किसानों के साथ खड़ी हो तो उन्हें बड़ी हिम्मत मिलती है इसी वजह से बिहार सरकार ने Bihar Krishi Input Subsidy 2025 की शुरुआत की है ताकि किसानों को आर्थिक मदद मिल सके और वे फिर से अपने खेतों को संभाल सकें

अब आपको बता दें कि इस आर्टिकल में हम सिर्फ सतही बातें नहीं करने बाले है बल्कि आपको पूरी जानकारी देने बाले है ताकि आवेदन करने से लेकर अनुदान राशि तक हर बात आपको सही तरीके से समझ में आ सके तो आज हम इस आर्टिकल में यह बताने जा रहे हैं कि Bihar Krishi Input Subsidy 2025 क्या है इस योजना का लाभ किन किसानों को मिलेगा कितनी सहायता दी जाएगी आवेदन की अंतिम तिथि क्या है आवेदन कैसे करना है कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे प्रभावित जिलों की सूची क्या है और सब्सिडी की राशि की पूरी जानकारी भी देखने को मिलेगी

Bihar Krishi Input Subsidy Scheme 2025

तो चलिए जानते हैं Bihar Krishi Input Subsidy Scheme 2025 को लेकर सबसे जरूरी बातें यह योजना बिहार सरकार के कृषि विभाग के द्वारा शुरू की गई है ताकि उन किसानों को आर्थिक मदद दी जा सके जिनकी खरीफ फसलें प्राकृतिक आपदा के कारण पूरी तरह से खराब हो गई है सरकार ने बहुत गंभीरता से फसल नुकसान का सोर्स एकत्र किया और जहां जहां नुकसान हुआ है वहां के किसानों को अनुदान देने का फ़ैसला लिया है इस योजना में 12 जिलों 39 प्रखंडों और 397 पंचायतों को शामिल किया गया है क्योंकि इन इलाकों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है किसानों को यह राहत सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएगी ताकि उनका समय भी बचे और उन्हें मदद भी तुरंत मिल सके

Overview Table Bihar Krishi Input Subsidy 2025

श्रेणी जानकारी
योजना का नाम बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2025
विभाग कृषि विभाग बिहार
उद्देश्य फसल खराब होने पर किसानों को आर्थिक मदद
आवेदन तिथि 25 नवम्बर 2025 से 2 दिसम्बर 2025
लाभार्थी खरीफ फसल नुकसान वाले किसान
प्रभावित क्षेत्र 12 जिले 39 प्रखंड 397 पंचायतें
असिंचित अनुदान 8500 रुपये प्रति हेक्टेयर
सिंचित अनुदान 17000 रुपये प्रति हेक्टेयर
बहुवर्षीय गन्ना 22500 रुपये प्रति हेक्टेयर
अधिकतम सीमा 2 हेक्टेयर
प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2025 के फायदे

तो दोस्तों Bihar Krishi Input Subsidy 2025 के फायदे बहुत आपके काम आएगी यह मदद उन किसानों के लिये है जिन्होंने पूरे साल मेहनत की और अचानक प्राकृतिक आपदा ने फसल को नष्ट कर दिया इस योजना के तहत असिंचित जमीन वाले किसानों को 8500 रुपये प्रति हेक्टेयर सिंचित जमीन वाले किसानों को 17000 रुपये प्रति हेक्टेयर और बहुवर्षीय फसल जैसे गन्ना के किसानों को 22500 रुपये प्रति हेक्टेयर की सहायता दी जाती है इससे किसानों को तुरंत राहत मिलती है और वे अगली फसल की तैयारी बिना किसी परेशानी का सामना किये कर सकते है यह योजना सरकार की तरफ से किसानों के लिये एक अच्छा कदम है जिससे उनके सफ़र को फिर से मजबूत बनाया जा सके

न्यूनतम अनुदान इस प्रकार होगा

अब बात करते है न्यूनतम अनुदान की ताकि छोटे किसानों को भी यह समझ आ सके कि कम जमीन पर भी उन्हें कितना फ़ायदा मिलने वाला है सरकार ने साफ कहा है कि किसान को कम से कम एक न्यूनतम राशि हर हाल में दी जाएगी चाहे जमीन थोड़ी ही क्यों न हो नीचे टेबल में देखिये

श्रेणी न्यूनतम अनुदान
असिंचित खेत 1000 रुपये
सिंचित खेत 2000 रुपये
बहुवर्षीय गन्ना 2500 रुपये

यह राशि किसानों को कठिन समय में बड़ी राहत देती है और यह योजना बाक़ी की तुलना में यह अलग पहचान बटोर रहा है

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2025 के लिए योग्यताएं

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो कुछ योग्यताओं का पूरा होना जरूरी है आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा कि आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए उसकी उम्र 18 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए किसान के पास अपनी जमीन का रिकॉर्ड होना चाहिए और फसल का नुकसान भी प्रभावित इलाके में होना चाहिए सरकार ने यह तय किया है कि केवल उन्हीं किसानों को लाभ दिया जाएगा जो सूचीबद्ध 12 जिलों और 397 पंचायतों में आते है इससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सही व्यक्ति को ही सहायता मिल रही है

Bihar Krishi Input Subsidy 2025 के लिए जरूरी दस्तावेज

तो अब बात करते है दस्तावेजों की जो आवेदन करने के लिए सबसे जरूरी है अगर ये सारे दस्तावेज आपके पास है तो आवेदन आसानी से हो जाएगा नीचे टेबल देखिये

जरूरी दस्तावेज विवरण
आधार कार्ड पहचान के लिये
निवास प्रमाण बिहार निवासी साबित करने के लिये
बैंक पासबुक अनुदान प्राप्त करने के लिये
स्व घोषणा पत्र फसल नुकसान का प्रमाण
फोटो आवेदन के लिये
मोबाइल नंबर OTP और सूचना के लिये

ये सभी दस्तावेज आपके आवेदन को सफल बनाते है इसलिए आवेदन से पहले इन्हें तैयार रखें

12 प्रभावित जिलों की सूची 397 पंचायत 39 प्रखंड

अब आपको बता दें कि यह योजना किन जिलों में लागू की गई है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निम्न जिलों को भारी नुकसान हुआ है और इन्हें राहत सूची में शामिल किया गया है

प्रभावित जिले
बेगूसराय
पूर्वी चंपारण
कैमूर
मधुबनी
किशनगंज
गया
भोजपुर
मधेपुरा
दरभंगा
मुजफ्फरपुर
शिवहर
सुपौल

यह सभी जिले प्राकृतिक आपदा से काफी प्रभावित हुए थे इसलिए सरकार ने यहाँ के किसानों को प्राथमिक मदद देने का फ़ैसला लिया

Bihar Krishi Input Anudan 2025 Online Apply कैसे करें

तो चलिए अब आवेदन प्रक्रिया को समझते है यह प्रक्रिया बहुत आसान है और कोई भी किसान इसे घर बैठे पूरा कर सकता है सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट खोलनी है इसके बाद कृषि इनपुट अनुदान वाले सेक्शन में जाना है फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर Search करना है उसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही तरीके से भरे फिर अपने सभी दस्तावेज अपलोड करें और Submit पर क्लिक कर दें इसके बाद एक एप्लीकेशन स्लिप मिल जाएगी जिसे आपको सुरक्षित रखना है यह आगे चलकर आपके काम आ सकती है

Last words

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में Bihar Krishi Input Subsidy 2025 से जुड़ी पूरी सही जानकारी देखने को मिल जाएगा यह योजना किसानों के लिये बहुत फ़ायदेमंद है क्योंकि फसल खराब होने के बाद आर्थिक संकट गहराने लगता है और यह अनुदान किसानों को फिर से संभलने की ताकत देता है अगर आपकी फसल भी नुकसान में गई थी और आप प्रभावित जिलों में आते है तो यह योजना आपके लिये बहुत आपके काम आएगी आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2025 है इसलिए समय रहते आवेदन कर देना ही अच्छा है


Important Links

सेक्शन लिंक
आवेदन करें Apply Now
योजना विवरण View Info
सहायता केंद्र Help Desk

FAQs बिहार कृषि इनपुट सब्सिडी योजना 2025

प्रश्न 1 बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना क्या है
यह योजना उन किसानों की मदद करती है जिनकी खरीफ फसले प्राकृतिक आपदा से खराब हो गई है

प्रश्न 2 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है
आवेदन तिथि 25 नवम्बर 2025 से 2 दिसम्बर 2025 तक रखी गई है

प्रश्न 3 कितनी अनुदान राशि मिल सकती है
असिंचित के लिये 8500 सिंचित के लिये 17000 और बहुवर्षीय के लिये 22500 प्रति हेक्टेयर

प्रश्न 4 अधिकतम कितनी जमीन तक सहायता मिलेगी
कुल 2 हेक्टेयर तक सहायता मिलेगी

प्रश्न 5 आवेदन कौन कर सकता है
वे किसान जो प्रभावित पंचायतों में रहते है और जिनकी फसलें खराब हुई है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp YouTube