NCLT Court Officer Vacancy 2025: Apply Online for 2 Posts, Salary ₹45,000, Last Date 20 Nov 2025

Advertisements

NCLT Court Officer Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन आउट कर दिया गया है, National Company Law Tribunal (NCLT) ने NCLT Court Officer vacancy को लेकर सरकार के द्वारा दो बड़े-बड़े पदों पर वैकेंसी को निकाला गया है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 नवंबर से ही शुरू कर दी गई है

Advertisements

आवेदन भरने की आखिरी तिथि 20 नवंबर तक होने वाली है। National Company Law Tribunal (NCLT) में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य है इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 25 वर्ष होनी चाहिए। NCLT Court Officer Bharti 2025 की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगी।

Organization Name National Company Law Tribunal (NCLT)
Post Name Court Officer
Total Vacancies 2 Posts (Mumbai Bench)
Notification Date 04/11/2025
Application Start Date 04/11/2025
Apply Last Date 20/11/2025 Till 05:00 PM
Application Mode Online
Min Age 25 Year
Education Graduate
Salery 45000/-
Official Website https://nclt.gov.in

NCLT Court Officer Vacancy 2025 Notification out

NCLT Court Officer Vacancy 2025 को लेकर ऑफिशल अनाउंसमेंट या नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें मुंबई बेंच के लिए दो पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसकी आवेदन प्रक्रिया चार नवंबर से शुरू होकर 20 नवंबर शाम 5:00 बजे तक चलेगी जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र न्यूनतम 25 वर्ष के साथ ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। संपूर्ण जानकारी के लिए एवं आवेदन की प्रक्रिया के लिए नीचे की जानकारी अवश्य पड़े और नीचे आपको आवेदन करने का लिंक भी दिया गया है।

NCLT Court Officer Vacancy 2025 Important Dates:

Form Apply Date 04/11/2025
Last Date Apply 20/11/2025

NCLT Court Officer Vacancy 2025 Application Fee:

सरकार के द्वारा इस आवेदन की प्रक्रिया एवं आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन की फीस को लेकर अभी तक ऑफिशियल मेंशन नहीं किया गया है यदि कोई भी अपडेट फीस को लेकर आता है तो यहां अपडेट कर दिया जाएगा।

NCLT Court Officer Vacancy 2025 Total  Post:

Bench Total Vacancy
Mumbai 02

NCLT Court Officer Vacancy 2025 Salery

कोर्ट ऑफीसर पोस्ट के लिए ऑफिशल मंथली सैलरी 45000 रुपए निर्धारित की गई है यदि आप सेलेक्ट होते हैं तो आपका सिलेक्शन के बाद 1 महीने की सैलरी 45000 रुपए मिलेगी।

NCLT Court Officer Vacancy 2025 Age Limit:

NCLT Court Officer Vacancy मैं आवेदन करने के लिए जो भी उम्मीदवार इच्छुक हैं उनकी न्यूनतम आगे 25 वर्ष होनी चाहिए इसके अलावा आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं.

NCLT Court Officer Vacancy 2025 Qualification:

Criteria Details
Qualification Graduate from any recognized University (preferably in Law)
Experience Experience in administration and online data management with proficiency in computer operations, system management, and working in a fully online system

NCLT Court Officer Bharti 2025: चयन प्रक्रिया और आवेदन गाइड

National Company Law Tribunal (NCLT) ने Court Officer पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई पूरी जानकारी ध्यान से पढ़ें, ताकि आवेदन करते समय कोई गलती न हो।

  1. प्रारंभिक जाँच / छँटाई (Shortlisting): आवेदन फॉर्म में दी गई योग्यताओं और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों की प्रारंभिक छँटाई की जाएगी
  2. शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को बुलाना: छँटे गए उम्मीदवारों को ईमेल या नोटिस के माध्यम से इंटरव्यू की तारीख और स्थान की जानकारी दी जाएगी।
  3. साक्षात्कार (Interview): अंतिम चयन इंटरव्यू प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply for NCLT Court Officer Bharti 2025)

आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required)

फॉर्म भरते समय आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे:

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • हस्ताक्षर (Signature)

  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र (Educational Certificates)

  • अनुभव प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

फॉर्म सबमिट करने से पहले पूरा आवेदन ध्यान से रीव्यू (Review) करें। सब कुछ सही हो तो “Submit” बटन पर क्लिक करें।

ध्यान देने योग्य बातें (Important Instructions)

  • हर उम्मीदवार सिर्फ एक बार आवेदन कर सकता है। एक से अधिक आवेदन मिलने पर सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे।

  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट अपने पास रखें।

  • यदि उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट होता है तो उसे इंटरव्यू की सूचना ईमेल या नोटिस के माध्यम से दी जाएगी।

  • ईमेल या पोस्ट द्वारा भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।

  • इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं बताया गया है।

  • आवेदन जमा करने के बाद एडिट करने का विकल्प नहीं होगा, इसलिए ध्यानपूर्वक भरें।

  • यह भर्ती Contract Basis (संविदा पर) होगी,  यह स्थायी नौकरी नहीं है।

Important Links

Apply Now Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Visit Website
Syllabus PDF Download
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Frequently Asked question:

Q1. NCLT Court Officer Vacancy 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने NCLT Court Officer Vacancy 2025 के तहत कुल दो प्रमुख पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। यह नियुक्ति संविदा (Contract Basis) पर की जाएगी।

Q 2. NCLT Court Officer Vacancy 2025 के आवेदन प्रक्रिया कब से लेकर कब तक चलेगी?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन पूरा करें, क्योंकि बाद में कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Q 3. NCLT Court Officer Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा क्या है?

NCLT के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा से संबंधित जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है, जिसे आवेदन करने से पहले अवश्य पढ़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp YouTube